Weirdest Dating Rituals । लड़के नहीं बल्कि लड़कियां चॉकलेट देकर करती हैं प्रपोज, इन देशों में निभाई जाती हैं डेटिंग की बड़ी ही अजीब रस्में

Weirdest Dating Rituals Of World
Prabhasakshi
एकता । Jan 30 2023 8:04PM

इंडियन सोसियटी की बात करें तो यहाँ कपल घरवालों की नजरों से छुपछुपा कर डेट करते हैं, जो सुनने में आपको बड़ा ही नार्मल सा लगेगा। लेकिन यहीं बात शायद बाहर के देशों के लोगों को सुनने में अजीब लगे। ठीक ऐसे ही बाहर के देशों में कुछ ऐसी डेटिंग प्रथाएँ मौजूद हैं, जिनके बारे में सुनकर शायद आपको हंसी आ जाए।

दुनियाभर में मौजूद देशों में शादी को लेकर कई अजीबो-गरीब रीति-रिवाज बने हुए हैं, जिनके बारे में आपने सुना या पढ़ा तो होगा ही। लेकिन क्या आपको पता है कि शादी की ही तरह कई देशों में डेटिंग को लेकर भी कुछ मजेदार परंपराएं बनी हुई हैं, जिनको लोग आज भी फॉलो करते हैं। डेटिंग को रिश्ते का पहला पड़ाव माना जाता है। यहीं वजह है कि डेटिंग एक रिश्ते में कई मायनों में अहम मानी जाती है। इंडियन सोसियटी की बात करें तो यहाँ कपल घरवालों की नजरों से छुपछुपा कर डेट करते हैं, जो सुनने में आपको बड़ा ही नार्मल सा लगेगा। लेकिन यहीं बात शायद बाहर के देशों के लोगों को सुनने में अजीब लगे। ठीक ऐसे ही बाहर के देशों में कुछ ऐसी डेटिंग प्रथाएँ मौजूद हैं, जिनके बारे में सुनकर शायद आपको हंसी आ जाए।

जापान- दुनियाभर के देशों में जहाँ लड़कों द्वारा अपनी पार्टनर को गिफ्ट देने की परंपरा है, वहीं जापान में चीजें इसके एकदम विपरीत हैं। यहाँ वैलेंटाइन डे पर लड़कियां अपने पसंदीदा लड़के को व्हाइट चॉकलेट खरीदकर देती हैं। वैलेंटाइन डे के एक महीने बाद व्हाइट डे मनाया जाता है। इस दिन लड़के वैलेंटाइन डे पर चॉकलेट देने वाली लड़की में दिलचस्पी रखते हैं तो वह उन्हें दोगुनी चॉकलेट गिफ्ट करते हैं।

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice । फिजूलखर्ची की वजह से हो रहे हैं झगड़ें? इन टिप्स की मदद से पार्टनर के साथ मिलकर आसानी से कर पाएंगे बचत

पोलैंड- इस देश में लड़का और लड़की जिस भी व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में आना चाहते हैं या फिर उनके साथ रिश्ता बनाना चाहते हैं तो वह उन्हें परफ्यूम गिफ्ट में देते हैं। इसके अलावा डाइंगस डे पर पोलैंड में लड़के और लड़कियां एक-दूसरे पर पानी या परफ्यूम का छिड़काव करते हैं। यह दो लोगों के एक-दूसरे को पसंद करने का संकेत माना जाता है।

इसे भी पढ़ें: Intimacy In Winter । सर्दियों के मौसम में बिगड़ रहें हैं रोमांटिक पलों के मजे? इन टिप्स की मदद से लें भरपूर आनंद

चीन- चीन में मियाओ समुदाय के लोगों द्वारा सिस्टर्स मील फेस्टिवल मनाया जाता है, इसे चीन का 'वैलेंटाइन डे' भी माना जाता है। इस फेस्टिवल के दौरान लड़कियां यहाँ मौजूद लड़कों को रंगीन चावल का कटोरा देती हैं। इन कटोरे के अंदर चावलों के नीचे लड़कियां एक सुराग छिपाती हैं, जो उनके दिल का हाल बया करता है। अगर चावल के नीचे लड़की ने लहसुन या काली मिर्च छुपाई है तो इसका मतलब यह है कि उसे लड़के में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है। लड़की ने यदि चावल के साथ एक चॉपस्टिक दी है तो इसका मतलब है कि वह लड़के को इज्जत से रिश्ते के लिए मना कर रही है। वहीं अगर लड़की दो चॉपस्टिक दे रही है तो इसका मतलब है कि वह लड़के के साथ रिश्ते बनाने में दिलचस्पी रखती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़