सौ गेंद का प्रारूप अब भी इंग्लैंड की योजनाओं का हिस्सा

100 Balls a Side Format Still in England Cricket Board's Sights
[email protected] । Apr 26 2018 6:11PM

घरेलू ढांचे की समीक्षा के बावजूद इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में 100 गेंद का टूर्नामेंट शुरू करने की योजना खत्म नहीं की गई है। बुधवार को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कार्य समूह के गठन की घोषणा की जो पुरुष काउंटी क्रिकेट के ढांचे पर विचार करेगा जो 2020 से लागू होगा।

लंदन। घरेलू ढांचे की समीक्षा के बावजूद इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में 100 गेंद का टूर्नामेंट शुरू करने की योजना खत्म नहीं की गई है। बुधवार को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कार्य समूह के गठन की घोषणा की जो पुरुष काउंटी क्रिकेट के ढांचे पर विचार करेगा जो 2020 से लागू होगा। पिछले हफ्ते ईसीबी ने 2020 से शुरू होने वाले आठ टीमों के 100 गेंद के टूर्नामेंट को शुरू करने के इरादे का खुलासा किया था। पहले इस टूर्नामेंट को लेकर संदेह जताया गया था क्योंकि पहले से ही ‘ब्लास्ट’ टी 20 टूर्नामेंट मौजूदा है जिसमें सभी 18 प्रथम श्रेणी टीमें हिस्सा लेती हैं। लेकिन इंग्लैंड के आधे से भी कम पेशेवर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगे क्योंकि 18 प्रथम श्रेणी टीमों की तुलना में सिर्फ आठ टीमें खेलेंगी और ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब 100 गेंद का टूर्नामेंट होगा तो इससे बाहर रहने वाले खिलाड़ी क्या करेंगे।

ईसीबी के मुख्य संचालन अधिकारी गोर्डन होलिन्स ने कहा कि कार्य समूह का गठन कर दिया गया है जो इस सवाल का भी जवाब देगा। इस कार्य समूह की अध्यक्षता लीसेस्टरशर के मुख्य कार्यकारी वसीम खान करेंगे। समूह के सदस्यों में ईसीबी के क्रिकेट निदेशक एंड्रयू स्ट्रास, तीन काउंटी के निदेशक, पीसीए प्रतिनिधि होंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़