रूस को बड़ा झटका, इतने सालों के लिए सभी खेलों से हुआ बाहर!

4-year-ban-on-russia-in-all-sports
[email protected] । Nov 27 2019 6:29PM

डोपिंग रिकॉर्ड के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर वाडा की अनुपालन समीक्षा समिति नेरूस के लिए प्रतिबंधों को एक पैकेज के रूप में प्रस्तावित किया है। वाडा के कार्यकारी बोर्ड की इस सिफारिश पर नौ दिसंबर को मतदान होगा।

डसेलडोर्फ (जर्मनी)। विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) रूस को चार साल के लिए सभी खेलों से प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव दिया है लेकिन इस वैश्विक इकाई ने इस बात की पुष्टि की कि रूस में अगले साल यूरोपीय चैम्पियनशिप फुटबॉल (यूएफा) की मेजबानी पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: 5 टेस्ट खेलने वाले जॉर्ज बेली बने ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ता

डोपिंग रिकॉर्ड के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर वाडा की अनुपालन समीक्षा समिति नेरूस के लिए प्रतिबंधों को एक पैकेज के रूप में प्रस्तावित किया है। वाडा के कार्यकारी बोर्ड की इस सिफारिश पर नौ दिसंबर को मतदान होगा।

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 टीम से बाहर हुए शिखर धवन, संजू सैमसन की हुई एंट्री

वाडा के प्रवक्ता जेम्स फिटजेराल्ड ने एपी को ईमेल के बताया कि जहां तक यूएफा या यूरो का संबंध है तो यह बहु-खेल या विश्व चैम्पियनशिप नहीं है। यह एकक्षेत्रीय / महाद्वीपीय एकल-खेल आयोजन है। इसलिए यह इस सिफारिश से प्रभावित नहीं होगा। सेंट पीटर्सबर्ग एक क्वार्टरफाइनल सहित चार मैचों की मेजबानी करने के कारण है।चैंपियंस लीग 2021 का फाइनल भी इसी शहर में खेला जाएगा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़