5 टेस्ट खेलने वाले जॉर्ज बेली बने ऑस्ट्रेलिया टीम के चयनकर्ता

george-bailey-who-played-5-tests-became-australia-s-team-selector
[email protected] । Nov 27 2019 5:09PM

अब मेरे पास चयनकर्ता के रूप में योगदान देने का मौका है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिये पांच टेस्ट, 90 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह तस्मानिया, होबर्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के लिये खेले।

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 कप्तान जार्ज बेली को ग्रेग चैपल की जगह तीन सदस्यीय राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति में चुना गया। समिति में ट्रेवर होंस और कोच जस्टिन लैंगर भी हैं । 


इसे भी पढ़ें: रिद्धिमान साहा का हुआ ऑपरेशन, पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान हुए थे चोटिल

बेली ने कहा कि मैं खुश किस्मत हूं कि इतने साल बतौर खिलाड़ी योगदान दे सका। अब मेरे पास चयनकर्ता के रूप में योगदान देने का मौका है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिये पांच टेस्ट, 90 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में वह तस्मानिया, होबर्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के लिये खेले।

All the updates here:

अन्य न्यूज़