अभय विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में

[email protected] । Jul 21 2017 6:01PM
भारत के अभय सिंह ने चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अभय ने चौथे दौर में मिस्र के मोहम्मद एलशामी पर 3-1 से जीत दर्ज की।
तौरंगा (न्यूजीलैंड)। भारत के अभय सिंह ने चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। अभय ने चौथे दौर में मिस्र के मोहम्मद एलशामी पर 3-1 से जीत दर्ज की। अंतिम स्कोर 10-12,11-7, 13-11, 11-8 रहा।
हालांकि अन्य भारतीयों में ए राघवन को मिस्र के एली हुसैन से जूझने के बाद 11-3, 8-11, 11-7, 4-11, 11-3 से हार मिली।
All the updates here:
अन्य न्यूज़