अदिति अशोक अच्छी शुरूआत के बाद संयुक्त 13वें स्थान पर

[email protected] । Oct 13 2016 5:37PM

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक शियामेन अंतरराष्ट्रीय लेडीज ओपन में अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दौर में दो अंडर 70 के स्कोर से संयुक्त 13वें स्थान पर चल रही हैं।

शियामेन (चीन)। भारतीय गोल्फर अदिति अशोक शियामेन अंतरराष्ट्रीय लेडीज ओपन में अच्छी शुरूआत करते हुए पहले दौर में दो अंडर 70 के स्कोर से संयुक्त 13वें स्थान पर चल रही हैं। अदिति ने चार बर्डी की लेकिन वह दो बोगी भी कर गई जिसका उनका स्कोर दो ओवर रहा। 

यह भारतीय अपनी पिछली तीन प्रतियोगिताओं में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही है। एक अन्य भारतीय वाणी कपूर पार 72 के स्कोर के साथ संयुक्त 45वें स्थान पर चल रही हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़