Argentina Open के बाद अब Rio Open 2023 के फाइनल में Carlos Alcaraz से भिड़गे Cameron Norrie

Prabhasakshi
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 26, 2023 12:42PM
उन्नीस साल के अलकराज ने शनिवार को निकोलस जैरी को 6-7 (2), 7-5, 6-0 से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। इससे पहले ब्रिटेन के नॉरी ने लगभग ढाई घंटे तक चले मुकाबले में बर्नबे जपाटा मिरालेस को 6-2, 3-6, 7-6 (3) से हराया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अलकराज और कैमरून नॉरी ने रियो ओपन के सेमीफाइनल में अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की जिससे लगातार दूसरे टूर्नामेंट में दोनों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। इससे पहले 20 फरवरी को दोनों का सामना अर्जेंटीना ओपन के फाइनल में हुआ था जहां स्पेन के अलकराज ने नॉरी को शिकस्त दी थी।
इसे भी पढ़ें: Indian जूनियर हॉकी टीम ने South Africa ‘ए’ को 4-4 से बराबरी पर रोका
उन्नीस साल के अलकराज ने शनिवार को निकोलस जैरी को 6-7 (2), 7-5, 6-0 से मात देकर फाइनल का टिकट पक्का किया। इससे पहले ब्रिटेन के नॉरी ने लगभग ढाई घंटे तक चले मुकाबले में बर्नबे जपाटा मिरालेस को 6-2, 3-6, 7-6 (3) से हराया। नॉरी इस साल का तीसरा फाइनल मुकाबला खेलेंगे। वह 2023 में सबसे ज्यादा 17 जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ी है। उन्हें इस दौरान तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़