अजय जयराम डच ओपन के क्वार्टरफाइनल में

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14, 2016 10:42AM
गत चैम्पियन अजय जयराम पुरूष एकल स्पर्धा में नार्वे के मारियस माइहरे को आसानी से सीधे गेम में जीत दर्ज कर डच ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।
अलमेरे (नीदरलैंड)। गत चैम्पियन अजय जयराम पुरूष एकल स्पर्धा में नार्वे के मारियस माइहरे को आसानी से सीधे गेम में जीत दर्ज कर डच ओपन ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये। शीर्ष वरीय जयराम ने 16वें वरीय मारियस को एक तरफा मुकाबले में 21-6 21-6 से शिकस्त दी।
अब वह अगले दौर में ब्राजील के वाइगोर कोएल्हो डि ओलिवेरा से भिड़ेंगे।11वें वरीय पी कश्यप एस्तोनिया के छठे वरीय रॉल मस्ट से 18–21 18–21 से हार गये।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़