आनंद ने वेसले सो से ड्रा खेला, संयुक्त दूसरे स्थान पर खिसके

[email protected] । Aug 10 2016 4:19PM

पांच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने ग्रैंड चेस टूर के अंतर्गत खेले जा रहे सिनक्वेफील्ड कप में पांच बाजियों में चौथा ड्रा खेला जिससे वह संयुक्त दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं।

सेंट लुईस (अमेरिका)। पांच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने ग्रैंड चेस टूर के अंतर्गत खेले जा रहे सिनक्वेफील्ड कप में पांच बाजियों में चौथा ड्रा खेला जिससे वह संयुक्त दूसरे स्थान पर खिसक गये हैं। वेसले सो के खिलाफ पांचवें राउंड में ड्रा से आनंद ने अपना संयुक्त पहला स्थान गंवा दिया। आनंद ने वेसले के खिलाफ इटैलियन ओपनिंग अपनायी लेकिन यह रणनीति कारगर नहीं रही। बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव ने आखिर में लगातार ड्रा की लय तोड़ी।

टोपालोव के टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत से संभावित पांच में 3.5 अंक हो गये हैं। यह दिन का एकमात्र निर्णायक मुकाबला रहा। आनंद, वेसले सो और अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन उनसे आधा अंक पीछे संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका के फैबियानो कारूआना और हिकारू नाकामूरा 300,000 डालर की ईनामी राशि के टूर्नामेंट में 2.5 अंक लेकर संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। डिंग लिरेन, फ्रांस के मैक्सिम वाचियर लाग्रेव और हालैंड के अनीष गिरी, रूस के पीटर स्विडलर 1.5 अंक लेकर संयुक्त रूप से अंतिम स्थान पर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़