अनिर्बान लाहिड़ी का सीआईएमबी में शानदार प्रदर्शन जारी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 20, 2016 4:54PM
मकाऊ में रविवार को अंतिम दौर में सात बर्डी लगाने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने आज सीआईएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के पहले आठ होल में छह बर्डी लगायी।
कुआलालम्पुर। मकाऊ में रविवार को अंतिम दौर में सात बर्डी लगाने वाले भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने आज यहां सीआईएमबी क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर के पहले आठ होल में छह बर्डी लगायी। इससे सात बार के एशियाई टूर विजेता लाहिड़ी ने छह अंडर 66 का कार्ड खेला जिससे वह पहले दिन के बाद संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।
भारत के अन्य गोल्फरों में गगनजीत भुल्लर (73) और एसएसपी चौरसिया (74) उनसे काफी पीछे क्रमश: संयुक्त 64वें और संयुक्त 69वें स्थान पर बने हुए हैं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़