अंकिता रैना ने जीता पहला महिला टेनिस टूर्नामेंट का खिताब

Ankita Raina wins first title of 2018
[email protected] । Mar 17 2018 2:40PM

अंकिता रैना ने यहां 25,000 डालर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त अमनडाइन हेस को सीधे सेटों में हराकर पिछले तीन साल से भी अधिक समय में अपना पहला खिताब जीता।

ग्वालियर। अंकिता रैना ने यहां 25,000 डालर इनामी आईटीएफ महिला टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त अमनडाइन हेस को सीधे सेटों में हराकर पिछले तीन साल से भी अधिक समय में अपना पहला खिताब जीता। पिछले कुछ महीनों से शानदार फार्म में चल रही इस भारतीय खिलाड़ी ने फ्रांसीसी खिलाड़ी को एक घंटे 25 मिनट तक चले मैच में 6-2, 7-5 से हराया।

अंकिता ने इससे पहले आखिरी बार दिसंबर 2014 में पुणे आईटीएफ के रूप में अपना आखिरी खिताब जीता था। यह कुल मिलाकर अंकिता के करियर का छठा खिताब है। पिछले छह वर्षों में उन्हें नौ अन्य फाइनल्स में हार का सामना करना पड़ा। युगल में इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 12 खिताब जीते हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़