टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जायेंगे: अनुराग ठाकुर

[email protected] । Oct 8 2016 2:10PM

इंदौर में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के आयोजन के प्रयोग को सही करार देते हुए बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने का सिलसिला बरकरार रहेगा।

इंदौर। इंदौर में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच के आयोजन के प्रयोग को सही करार देते हुए बीसीसीआई प्रमुख अनुराग ठाकुर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने का सिलसिला बरकरार रहेगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच की स्थानीय होलकर स्टेडियम में शुरूआत से ठीक पहले ठाकुर ने कहा, ‘हमने टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाने की पहल की है। इस सिलसिले में इंदौर में टेस्ट मैच के आयोजन का प्रयोग सही साबित हुआ है। हम आगे भी टेस्ट क्रिकेट को छोटे शहरों तक ले जाते रहेंगे।’ भारत–न्यूजीलैंड मैच मध्यप्रदेश के क्रिकेट इतिहास का पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है।

बीसीसीआई प्रमुख ने इस मैच के आयोजन के लिये मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि इंदौर में आयोजित पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच सफल रहेगा। एमपीसीए ने इसके आयोजन के लिये शानदार काम किया है।’ ठाकुर ने कहा, ‘हम इंदौर के दर्शकों का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने भारत–न्यूजीलैंड मैच को लेकर खूब उत्साह दिखाया।’ बीसीसीआई की गत नवंबर में आयोजित वाषिर्क साधारण सभा (एजीएम) में इंदौर के साथ पुणे, राजकोट, विशाखापत्तनम, धर्मशाला और रांची को टेस्ट केंद्र का दर्जा प्रदान किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़