आर्चर खेलने के लिए तैयार लेकिन बटलर की चोट चिंताजनक: जो रूट

archer-ready-to-play-but-butler-s-injury-worrisome-joe-root
रूट ने बीबीसी से कहा कि आर्चर ने अच्छे तरीके से उसका सामना किया। आर्चर ने भी अखबार में अपने कालम में लिखा कि वह उस घटना से आगे बढ़ चुके है। रु

हैमिल्टन। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि नस्ली टिप्पणी का सामना करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार हैं लेकिन विकेटकीपर जोस बटलर चोटिल हो गये हैं जिससे उनके खेलने पर संदेह बना हुआ है। आर्चर ने पहले टेस्ट के दौरान कहा था कि मैच के अंतिम दिन उन्हें एक दर्शक से नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा। रूट ने कहा कि बारबाडोस मूल का यह गेंदबाज हैमिल्टन में खेलने के लिए तैयार हैं। 

इसे भी पढ़ें: संजू सैमसन का चुना जाना ऋषभ पंत के लिए एक खतरे की घंटी: लक्ष्मण

रूट ने बीबीसी से कहा कि आर्चर ने अच्छे तरीके से उसका सामना किया। आर्चर ने भी अखबार में अपने कालम में लिखा कि वह उस घटना से आगे बढ़ चुके है। रुट ने हालांकि कहा कि वह अभी अंतिम 11 घोषणा करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि बटलर चोटिल है। उनकी पीठ में दर्द है। रूट ने कहा कि हमें उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। कल हम देखेंगे की उसकी स्थिति कैसी है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़