Asian Games 2023: भारत ने स्क्वॉश में रचा इतिहास, पाकिस्तान को मातदेकर जीता Gold Medal

एशियाई खेलों में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर पुरुषों की स्क्वॉश टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। अभय सिंह ने स्क्वॉश पुरुष टीम फाइनल के तीसरे मैच में पाकिस्तान के जमान नूर को हराया है।
भारत ने एशियाई खेलों में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर पुरुषों की स्क्वॉश टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। अभय सिंह ने स्क्वॉश पुरुष टीम फाइनल के तीसरे मैच में पाकिस्तान के जमान नूर को 11-7, 9-11, 7-11, 11-9, 12-10 से हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सौरव घोषाल ने पहले मैच में मुहम्मद आसिम खान को हराया था, जबकि महेश मनगांवकर नासिर इकबाल से हार गए थे।
भारत ने आखिरी बार पुरुष टीम स्क्वॉश का गोल्ड 2014 में इंचियोन में खेलों के संस्करण में जीता था। जबकि पाकिस्तानियों ने आखिरी पार 2010 में गुआनझू में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। ये मेडल एशियाई खेलों में भारत का 10वां गोल्ड और कुल मिलाकर 36वां मेडल था। इससे पहले प्रतियोगिता में महिला टीम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
बता दें कि, एशियन गेम्स के 7वें दिन भारत ने टेनिस के मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी ने गोल्ड अपने नाम किया।GOLD!!! 💪
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 30, 2023
Congratulations to @SauravGhosal, @abhaysinghk98, @maheshmangao & @sandhu_harinder on clinching the 🥇 in Squash Men's Team at the #AsianGames2022!
Unbelievable, enthralling, nerve-Wrecking final against Pakistan but 🇮🇳 Victorious in the End!
A truly special victory… pic.twitter.com/K8V0mqb257
भारत की 2 महिला मुक्केबाज लवलीना बोरहेगन और प्रीति ने अपने-अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में आसान जीत हासिल की और सेमीफाइनल में जगह पक्की की। वहीं पुरुष मुक्केबाज नरेंद्र ने ईरान के खिलाड़ी को 92 प्लस किलोग्राम के मुकाबले में मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।
अन्य न्यूज़












