एटीके ने आत्मघाती गोल के बाद भी पुणे को ड्रा पर रोका

atk-stopped-pune-after-drawing-a-suicidal-goal
[email protected] । Feb 11 2019 8:44AM

एटीके ने हालांकि 23वें मिनट में जयेश राणे के प्रयास की बदौलत बराबरी कर ली थी और फिर 61वें मिनट में हासिल पेनल्टी पर इंदु गार्सिया के गोल से बढ़त ले ही। पुणे के लिए रोबिन सिंह ने 76वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।

पुणे। एटीके ने मैच के शुरूआती पलों में आत्मघाती गोल खाने के बाद इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सत्र के मैच में रविवार को यहां पुणे को उनके घरेलू मैदान में 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। एफसी पुणे सिटी ने यहां के श्री शिव छत्रपति खेल परिसर स्टेडियम में खेले गए अपने 14वें दौर के मुकाबले में एटीके के डिफेंडर जॉन जॉनसन द्वारा 17वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल से बढ़त हासिल की थी। 

एटीके ने हालांकि 23वें मिनट में जयेश राणे के प्रयास की बदौलत बराबरी कर ली थी और फिर 61वें मिनट में हासिल पेनल्टी पर इंदु गार्सिया के गोल से बढ़त ले ही। पुणे के लिए रोबिन सिंह ने 76वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया।

यह भी पढ़ें: चेन्नईयिन एफसी ने बेंगलुरू एफसी को 2-1 से हराया

इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक हासिल हुआ लेकिन अंक तालिका में किसी को फायदा नहीं हुआ। एटीके 15 मैचों से 21 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज है जबकि पुणे 14 मैचों से 15 अंक लेकर सातवें स्थान पर ही बना हुआ है। इस मैच से पहले दोनों टीमों की यही स्थिति थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़