आस्ट्रेलिया ने बनाया टी20 में रिकार्ड, पांच विकेट से जीता

Australia made record in T20, won by five wickets
[email protected] । Feb 16 2018 5:43PM

आस्ट्रेलिया ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में लक्ष्य हासिल करने का विश्व रिकार्ड बनाते हुए न्यूजीलैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी। इस टी20 त्रिकोणीय सीरीज में अभी तक आस्ट्रेलिया को हार नहीं मिली है।

आकलैंड। आस्ट्रेलिया ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज के पांचवें मैच में लक्ष्य हासिल करने का विश्व रिकार्ड बनाते हुए न्यूजीलैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी। इस टी20 त्रिकोणीय सीरीज में अभी तक आस्ट्रेलिया को हार नहीं मिली है। मार्टिन गुप्टिल की 105 रन की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 243 रन का स्कोर बनाया। लेकिन आस्ट्रेलिया ने सात गेंद रहते यह लक्ष्य हासिल कर लिया। ईडन पार्क की छोटी बाउंड्री और सपाट पिच बल्लेबाजों के लिये शानदार रही जबकि दोनों टीमों के गेंदबाजों को इससे काफी निराशा झेलनी पड़ी जिससे इसमें कई रिकार्ड टूटे। 

आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 245 रन बनाकर लक्ष्य हासिल करने के भारत के 244 रन के पिछले रिकार्ड को तोड़ दिया जो उसने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। गुप्टिल शतक जड़ते ही ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले खिलाड़ी बन गये। गुप्टिल ने इस तरह अंतरराट्रीय टी20 करियर में कुल 2,188 रन बना लिये हैं जिससे उन्होंने हमवतन ब्रैंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा जिनके नाम 2,140 रन थे। भारत के विराट कोहली टी20 की इस सर्वकालिक सर्वाधिक स्कोर बनाने खिलाड़ियों की सूची में 1,956 रन से तीसरे स्थान पर हैं। 

गुप्टिल ने 49 गेंद में शतक पूरा किया जो न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज टी20 शतक भी है। उन्होंने 54 गेंद का सामना करते हुए नौ छक्के और छह चौके से 105 रन बनाये। न्यूजीलैंड ने 243 रन बनाकर टी20 में अपने सर्वोच्च स्कोर की भी बराबरी की। न्यूजीलैंड की पारी में कुल 18 छक्के और 14 चौके लगे। गुप्टिल को साथी सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो से भी काफी सहयोग मिला जिन्होंने ईडन पार्क की छोटी बाउंड्री का पूरा फायदा उठाकर 33 गेंद में 76 रन बनाये।  मैच में कुछ दिलचस्प क्षण भी रहे। आस्ट्रेलिया गेंदबाज बिली स्टेनलेक की गेंद से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैम्पमैन्स का हेलमेट निकल गया और यह लुड़कता हुआ सीधे उनके स्टंप उखाड़ गया। इसके अलावा अंपायरों ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन व्हीलर को दो ऊंची नो-बॉल फेंकने के बाद गेंदबाजी से हटा दिया जिससे इस गेंदबाज ने 3–1 ओवर में 64 रन लुटाये।

आस्ट्रेलियाई टीम हालांकि पहले ही ऑकलैंड में बुधवार को होने वाले सीरीज के फाइनल में जगह बना चुकी है, उसने चारों मैचों में जीत दर्ज की है। अब न्यूजीलैंड का फाइनल में पहुंचना रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले के नतीजे पर निर्भर होगा। इस लक्ष्य के जवाब में आस्ट्रेलिया ने तेज शुरूआत की, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और डार्सी शार्ट ने चार ओवर में बिना विकेट गंवाये 51 रन जोड़ लिये। वार्नर ने महज 20 गेंद में अर्धशतक जड़ लिया और यह साझेदारी 121 रन जोड़ने के बाद टूटी जब स्पिनर ईश सोढ़ी ने आस्ट्रेलियाई कप्तान को 59 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। हालांकि उनके पवेलियन लौटने से शार्ट की बल्लेबाजी जरा भी धीमी नहीं हुई, उन्होंने 44 गेंद में 76 रन की पारी खेली जिससे वह मैन आफ द मैच भी रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़