डेविड वार्नर और मार्श चोटिल, टीम के साथ जुड़े मैक्सवेल

Australia''s Ashes plans hit as Shaun Marsh joins Warner as first Test doubt
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शॉन मार्श इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल गये है जिसके बाद एहतियात के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया।

ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शॉन मार्श इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल गये है जिसके बाद एहतियात के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया। गाबा मैदान में होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान वार्नर की गर्दन अकड़ गयी जबकि आज सुबह मार्श के पीठ में खिंचाव आ गया। दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद एहतियात के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया है।

मैच से पहले दोनों में अगर कोई खिलाड़ी अपनी फिटनेस साबित करने में असफल रहा तो मैक्सवेल टीम का हिस्सा हो सकते है। एशेज शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है और चोटिल वार्नर और मार्श की जगह सिर्फ मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ने से यह पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों की चोट ज्यादा गंभीर नहीं।कप्तान स्टीव स्मिथ पूरी तरह आश्वस्त है कि उप-कप्तान वर्नर मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ डावी (वार्नर) ठीक है। उसे चोट लगी थी लेकिन उसे विश्वास है कि वह मैच में खेलेगा। उसने कहा है कि मैच से पहले ठीक हो जायेगा।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़