Barua दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराकर थाईलैंड मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में

badminton
ANI

पुरुष एकल में भारत की किरण जॉर्ज इंडोनेशिया के प्रादिस्का बगास शुजीवो से 16-21, 11-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर गये। थारुन मन्नेपल्ली नेताइपे के टिंग येन-चेन को 21-17, 14-21, 24-22 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

भारत की ईशरानी बरुआ ने बृहस्पतिवार को थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के महिला एकल में दक्षिण कोरिया की दूसरी वरीयता प्राप्त सुंग शुओ युन को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

भारत की विश्व नंबर 48 खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 34वीं वरीयता प्राप्त सुंग को कड़े मुकाबले में 21-13, 14-21, 21-14 से मात दी। देविका शाइग ने भी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ताइपे की तुंग सिओ-टोंग को 21-14, 21-14 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।

पुरुष एकल में भारत की किरण जॉर्ज इंडोनेशिया के प्रादिस्का बगास शुजीवो से 16-21, 11-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर गये। थारुन मन्नेपल्ली नेताइपे के टिंग येन-चेन को 21-17, 14-21, 24-22 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मिथुन मंजुनाथ हालांकि ली जी जिया की चुनौती से पार नहीं पा सके और अंतिम 16 मैच में 11-21, 21-16, 21-12 से हार गये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़