बीसीसीआई ने लोढ़ा समिति को अनुपालन की रिपोर्ट सौंपी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 26, 2016 12:47PM
बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति को उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप सुधार लागू करने से जुड़ी पहली अनुपालन रिपोर्ट सौंपी।
नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति को उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप सुधार लागू करने से जुड़ी पहली अनुपालन रिपोर्ट सौंपी। समिति के एक करीबी सूत्र ने दो पन्ने की रिपोर्ट की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘हां बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्क ने अनुपालन रिपोर्ट सौंपी।’’
सूत्र ने कहा, ‘‘उनका कहना है कि वे सभी अयोग्य पदाधिकारियों की एक सूची तैयार कर रहे हैं और जल्द ही सदस्यों में सूची बांट देंगे।’’ ऐसी जानकारी मिली है कि समिति 28 अगस्त को बैठक करेगी और उस दौरान अनुपालन रिपोर्ट पर चर्चा की जा सकती है। समिति चाहती है कि 15 अक्तूबर तक 11 सुधार लागू कर दिए जाए।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़