विश्व सीरीज जीतने वाले दिव्यांग खिलाड़ियों को सम्मानित करेगा BCCI

bcci-to-honour-world-series-winning-physically-disabled-players
[email protected] । Sep 20 2019 6:14PM

एडुल्जी ने यहां एमसीए क्लब में दिव्यांग टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमने दिव्यांग क्रिकेटरों को भी अपने संविधान के दायरे में लिया है, इसलिए अब आप भी बीसीसीआई का हिस्सा हो। हम सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं।

मुंबई। प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी ने शुक्रवार को कहा कि बीसीसीआई दिव्यांग क्रिकेटरों को पहली टी20 शारीरिक दिव्यांग विश्व क्रिकेट सीरीज में खिताब जीतने पर नकद पुरस्कार देकर सम्मानित करेगा। खिताब के दावेदार भारत ने इस साल अगस्त में वारसेस्टर के न्यू रोड स्टेडियम में मेजबान इंग्लैंड को 36 रन से हराकर खिताब जीता था। एडुल्जी ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया कि सीओए ने दिल्ली में अपनी पिछली बैठक में दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये कितनी धनराशि मंजूर की है। 

इसे भी पढ़ें: SC ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन को चुनाव कराने की दी अनुमति

एडुल्जी ने यहां एमसीए क्लब में दिव्यांग टीम के सदस्यों और सहयोगी स्टाफ के सम्मान समारोह में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हमने दिव्यांग क्रिकेटरों को भी अपने संविधान के दायरे में लिया है, इसलिए अब आप भी बीसीसीआई का हिस्सा हो। हम सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर रहे हैं। दिल्ली में दो दिन पूर्व हुई बैठक में मैंने केवल खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि सहयोगी स्टाफ और संघ को भी मदद पहुंचाने का आग्रह किया था। 

इसे भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है कुछ ऐसा !

महिला टीम की पूर्व कप्तान ने कहा कि यह अभी शुरुआत है। अच्छा खेलो और जीत दर्ज करो। इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिव्यांग टीम की मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह कैबिनेट के अपने संबंधित साथियों के सामने यह मसला उठाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़