बुमराह के विकेट चटकाने से खेल का रूख बदला: गुलबदीन नायब

bumrah-s-spell-made-the-difference-afghanistan-captain-gulbadin

बुमराह ने 29वें ओवर में तीन गेंद के अंदर दो विकेट चटक लिये जिससे अफगानिस्तान की टीम का स्कोर दो विकेट पर 106 रन से चार विकेट पर 106 रन हो गया जिससे मैच पर काफी बड़ा असर पड़ा।

साउथम्पटन। कप्तान गुलबदन नायब ने कहा कि जसप्रीत बुमराह के 29वें ओवर में दो विकेट चटकाना खेल का रूख बदलने वाला रहा जिससे अफगानिस्तान को यहां विश्व कप मैच में भारत से 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। बुमराह ने 29वें ओवर में तीन गेंद के अंदर दो विकेट चटक लिये जिससे अफगानिस्तान की टीम का स्कोर दो विकेट पर 106 रन से चार विकेट पर 106 रन हो गया जिससे मैच पर काफी बड़ा असर पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: अत्याधिक अपील के लिए विराट पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

अफगानिस्तान के लिये मोहम्मद नबी के अर्धशतक जमाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। गुलबदन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि श्रेय बुमराह के स्पैल (29वें ओवर) को जाता है। वह दुनिया का नंबर एक गेंदबाज है और उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की। शमी ने अंतिम ओवर में सचमुच काफी बेहतरीन गेंदबाजी की। नजीब और राशिद ने गलतियां की लेकिन श्रेय भारतीय गेंदबाजी दल को जाता है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़