Carlos alcaraz ने यानिक सिनर को हराकर जीता US Open का खिताब, जानें कितनी मिली प्राइज मनी?

Carlos Alcaraz
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 8 2025 1:44PM

विवार को ग्रैंड फिनाले में कार्लोस अल्काराज ने नंबर वनडे टेनिस प्लेयर यानिक सिनर को चार सेट तक चले मुकाबले में मात दी। इस तरह कार्लोस अल्काराज ने एक और खिताब अपने नाम किया, जो ग्रैंड स्लैम का उनका छठा खिताब है। इस तरह उन्होंने राफेल नडाल की बराबरी कर ली।

इन दिनों स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज के सितारे गर्दिश में हैं। एक के बाद एक करके वह कई खिताब अपने नाम करते जा रहे हैं। वहीं उन्होंने दूसरी बार यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया है। दरअसल, रविवार को ग्रैंड फिनाले में कार्लोस अल्काराज ने नंबर वन टेनिस प्लेयर यानिक सिनर को चार सेट तक चले मुकाबले में मात दी। इस तरह कार्लोस अल्काराज ने एक और खिताब अपने नाम किया, जो ग्रैंड स्लैम का उनका छठा खिताब है। 

इसके साथ ही अल्काराज ने राफेल नडाल की बराबरी कर ली। वे 23 साल से कम उम्र में 6 खिताब जीतने वाले तीसरे प्लेयर बन गए हैं। इतने ही खिताब राफेल नडाल ने भी 23 साल से पहले जीत लिए थे। सात खिताब बीजोर्न बोर्ग ने जीते हैं। 

कार्लोस अल्काराज ने आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए यूएस ओपन 2025 के फाइनल में यानिक सिनर को 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हटाया। कार्लोस अल्काराज ने न सिर्फ छठा ओपन टाइटल जीता, बल्कि वे एटीपी रैंकिंग में नंबरवन की कुर्सी भी हासिल करने में सफल हुए, जिसपर पिछले 65 सप्ताह से यानिक सिनर का कब्जा था।

कार्लोस अल्काराज का ये यूएस ओपन का दूसरा टाइटल है। 2022 में भी वे इस खिताब को जीत चुके हैं, जो उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल था। तीन साल के इंतजार के बाद फिर से वे इसके चैंपियन बने हैं। 

कार्लोस अल्काराज पर पैसों की बारिश

वहीं 22 वर्षीय कार्लोस अल्काराज को यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने पर पिछले साल की तुलना में 39 प्रतिशत ज्यादा की इनामी राशि मिली। यूएस ओपन 2025 के सिंगल में विजेता को इनामी राशि के रूप में 5 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रूपये के अनुसार, करीब 44 करोड़ रुपये मिले हैं। बता दें कि, पिछले सीजन के विजेता को 31.74 करोड़ रुपये मिले थे। 

इसके अलावा रनर-अप रहे यानिक सिनर को 22 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले। जो की आईपीएल 2025 की आरसीबी को मिले प्राइज मनी से ज्यादा है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़