चेन्नईयिन एफसी ने एफसी गोवा को 2-0 से हराया

[email protected] । Oct 14 2016 10:28AM

गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने हैंस मुल्डर और मेहराजुद्दीन वाडू के पहले हाफ में किये गये गोल की बदौलत एफसी गोवा सिटी को 2–0 से शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग के तीसरे चरण में पहली जीत दर्ज की।

चेन्नई। गत चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी ने हैंस मुल्डर और मेहराजुद्दीन वाडू के पहले हाफ में किये गये गोल की बदौलत एफसी गोवा सिटी को 2–0 से शिकस्त देकर इंडियन सुपर लीग के तीसरे चरण में पहली जीत दर्ज की। मुल्डर ने 15वें जबकि वाडू ने 26वें मिनट में गोल किया जिससे मार्को माटेराज्जी की टीम के तीन मैचों में चार अंक हो गये हैं।

वहीं पिछले साल फाइनल में पहुंची एफसी गोवा को लगातार तीन शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस जीत से चेन्नईयिन आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर जबकि गोवा निचले पायदान पर है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़