CWG 2022 LIVE UPDATES: पीवी सिंधु ने भारत को दिलाया गोल्ड मेडल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jul 28 2022 12:32PM
उद्घाटन समारोह के लिए भारत के ध्वजवाहक पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह होंगे।आयोजकों ने सूचित किया था कि प्रत्येक राष्ट्र के लिए दो ध्वजवाहक एक पुरुष और एक महिला होना आवश्यक है। मनप्रीत ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाया था।
बैडमिंटन में डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह को गुरुवार को बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए देश का ध्वजवाहक नामित किया गया है। सिंधु के नाम की घोषणा तीन एथलीटों की एक शॉर्टलिस्ट से की गई थी, भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने मनप्रीत को दूसरे ध्वजवाहक के रूप में जोड़ा है।
बता दें कि आयोजकों ने सूचित किया था कि प्रत्येक राष्ट्र के लिए दो ध्वजवाहक एक पुरुष और एक महिला होना आवश्यक है। मनप्रीत ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाया था। इससे पहले ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा के ध्वजवाहक होने की उम्मीद थी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़