कोरोना महामारी के बीच, सरकार के आपात कोष में 50 लाख देंगे पाक क्रिकेटर

pak cricketer

कोरोना महामारी के बीच पाकिस्तान के खिलाड़ी सरकार के आपात कोश में 50 लाख रूपये देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची स्थित अपना हाई परफार्मेंस सेंटर कोरोना वायरस से निपटने के लिये विशेष अस्पताल बनाने को दे दिया है।

कराची। पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी कोविड 19 महामारी से निपटने के लिये सरकार के आपात कोच में 50 लाख रूपये देंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने बुधवार को कहा कि इन खिलाड़ियों के अलावा सानियर मैनेजर स्तर तक बोर्ड के कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे।

इसे भी पढ़ें: क्या टल सकता है IPL ? फ्रेंचाइजियों को सता रहा कोरोना का डर

महाप्रबंधक या उससे ऊंचे पदों पद आसीन अधिकारी दो दिन का वेतन देंगे। मनी ने कहा ,‘‘पीसीबी यह पैसा इकट्ठा करके सरकार के कोरोना वायरस कोष में देगा।’’ पाकिस्तान में कोरोना वायरस के एक हजार से अधिक मामले आ चुके हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची स्थित अपना हाई परफार्मेंस सेंटर कोरोना वायरस से निपटने के लिये विशेष अस्पताल बनाने को दे दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़