पराजित मुक्केबाज ने लगाया ‘भ्रष्टाचार’ का आरोप

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 08, 2016 2:51PM
अंक के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद रियो ओलंपिक से बाहर हुए अमेरिका में जन्में होंडुरस के एक मुक्केबाज ने खेल से जुड़े अधिकारियों पर हमला बोलते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
रियो डि जिनेरियो। अंक के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद रियो ओलंपिक से बाहर हुए अमेरिका में जन्में होंडुरस के एक मुक्केबाज ने खेल से जुड़े अधिकारियों पर हमला बोलते हुए उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
जजों ने अपने फैसले में फ्रांसीसी मुक्केबाज सोफियाना ओयूमिहा को लाइटवेट प्रतियोगिता का विजेता करार दिया, जिसके बाद उदीयमान मुक्केबाज तेयोफिमो लोपेज ने कहा कि अंतराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने उसका सपना चुरा लिया। लोपेज और उनके प्रशिक्षक पिता ने कहा कि एमच्योर मुक्केबाजी संगठन ने उनसे जीत छीन ली, हालांकि एआईबीए ने तुरंत उनके दावों को खारिज कर दिया।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़