धोनी और जडेजा ने दबाव का बखूबी सामना किया, कुछ भी हो सकता था: बोल्ट

dhoni-and-jadeja-faced-pressure-quickly-anything-could-have-happened-says-bolt
[email protected] । Jul 11 2019 1:23PM

विराट कोहली और जडेजा का विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि नयी गेंद से जो दहशत उनकी टीम ने पैदा की, उसका वह पूरा मजा ले रहे हैं।

मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने सेमीफाइनल में उनकी टीम को चिंता में डाल दिया था क्योंकि दोनों ने दबाव का बखूबी सामना किया। बोल्ट ने कहा, ‘‘उन्होंने दबाव का अच्छी तरह सामना किया और धोनी और जडेजा क्रीज पर हों तो कुछ भी हो सकता है। शुक्र है कि हम जीत गए।"

विराट कोहली और जडेजा का विकेट लेने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि नयी गेंद से जो दहशत उनकी टीम ने पैदा की, उसका वह पूरा मजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नयी गेंद से दहशत पैदा हो गई थी। यह शानदार शुरूआत थी और बहुत मजा आया। हम काफी रोमांचित हैं कि लाडर्स पर विश्व कप फाइनल खेल रहे हैं।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़