दीपिका पल्लीकल ने सैन फ्रांसिस्को ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Dipika Pallikal storms into semifinals of San Francisco Open
[email protected] । Sep 28 2017 4:44PM

भारतीय खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने महिला वर्ग के मुकाबले में अमेरिका की ओलिविया ब्लैचफोर्ड को 13-11, 11-6, 11-9 से हराकर पीएसए वर्ल्ड टूर के सैन फ्रांसिस्को ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

चेन्नई। भारतीय खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल ने महिला वर्ग के मुकाबले में अमेरिका की ओलिविया ब्लैचफोर्ड को 13-11, 11-6, 11-9 से हराकर पीएसए वर्ल्ड टूर के सैन फ्रांसिस्को ओपन स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उन्होंने इस तरह दो दिन में दो वरीय खिलाड़ियों पर जीत दर्ज की। पहले दौर में दीपिका ने चौथी वरीय एमिली विटलॉक को हराया था। यह 2014 के बाद उनका बड़ा पीएसए वर्ल्ड टूर सेमीफाइनल होगा। 

वह छठी वरीय विटलॉक के खिलाफ जिस शानदार लय में थी, अमेरिकी प्रतिद्वंद्वी के साथ भी उसी लय में दिखायी दीं। अब वहसेमीफाइनल में मलेशिया की आठ बार की विश्व चैम्पियन और दूसरी वरीय निकोल डेविड से भिड़ेंगी जिन्होंने इंग्लैंड की पांचवीं वरीय विक्टोरिया लस्ट को 76 मिनट में 11-5, 7-11, 11-6, 9-11, 12-10 से मात दी।राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने पल्लीकल की काफी तारीफ की।

All the updates here:

अन्य न्यूज़