पैर की चोट के कारण माइनेनी अमेरिकी ओपन से बाहर

[email protected] । Aug 30 2016 12:25PM

भारत के क्वालीफायर साकेत माइनेनी दुनिया के 49वें खिलाड़ी जिरि वेसले को कड़ी चुनौती देने के बावजूद पैर की चोट के कारण अमेरिकी ओपन एकल वर्ग से पहले दौर में बाहर हो गए।

न्यूयार्क। भारत के क्वालीफायर साकेत माइनेनी दुनिया के 49वें खिलाड़ी जिरि वेसले को कड़ी चुनौती देने के बावजूद पैर की चोट के कारण अमेरिकी ओपन एकल वर्ग से पहले दौर में बाहर हो गए। एकल रैंकिंग में 143वें स्थान पर काबिज माइनेनी ने पांचवें सेट के आठवें गेम में एक मैच प्वाइंट बनाया लेकिन दाहिनी जांघ में जकड़न के कारण वह खेल नहीं सके और तीन घंटे 47 मिनट तक चले मुकाबले में 6–7, 6–4, 6–2, 2–6, 5–7 से बाहर हो गए।

माइनेनी दोनों में से बेहतर थे लेकिन फिटनेस समस्या के कारण उन्होंने दूसरे दौर में नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेलने का मौका खो दिया। चार सेट में बराबरी के बाद माइनेनी ने पांचवें सेट के चौथे गेम में चेक प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़कर 3–1 से बढत बना ली और जल्दी ही यह बढत 4–2 की हो गई। दाहिनी जांघ में खिंचाव के कारण माइनेनी को डाक्टर की मदद लेनी पड़ी। इसके बाद से मैच पर से उनकी पकड़ चली गई और दो बार उनकी सर्विस टूटी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़