हॉग के साथ गेंदबाजी करने में मजा आता है: चावला

[email protected] । Apr 11 2016 1:58PM

पीयूष चावला ने कहा कि अनुभवी ब्रैड हॉग के साथ गेंदबाजी करने में उन्हें मजा आता है और इस आस्ट्रेलियाई का प्रदर्शन दूसरे छोर से उनके लिये काम आसान कर देता है।

कोलकाता। कोलकाता नाइटराइडर्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने कहा कि अनुभवी ब्रैड हॉग के साथ गेंदबाजी करने में उन्हें मजा आता है और इस आस्ट्रेलियाई का प्रदर्शन दूसरे छोर से उनके लिये काम आसान कर देता है। हॉग ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार को 19 रन देकर तीन विकेट लिये और अपनी टीम की नौ विकेट से बड़ी जीत में अहम भूमिका निभायी। चावला ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘वह (हॉग) हमेशा ऊर्जावान बना रहता है और उसके साथ गेंदबाजी करने में मजा आता है। वह वास्तव में दूसरे छोर से आपको अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रेरित करता है और आज भी ऐसा हुआ। उसने अच्छी शुरूआत की। केवल दो रन दिये और विकेट लिया। दूसरे छोर से केवल अंकुश लगाये रखना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कलाई का स्पिनर होने के कारण मुझे और हॉग को किसी भी विकेट पर थोड़ा फायदा रहता है और यदि हम सही क्षेत्र में अच्छी तेजी से गेंद करें तो हमें टर्न मिलता है। इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है।’’ केकेआर का अगला मुकाबला 13 अप्रैल को मुंबई इंडियन्स से होगा। इसके बाद उसे पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के कारण अपने अगले छह मैच बाहर खेलने हैं। चावला ने कहा, ‘‘कोलकाता और एक दो अन्य स्थानों पर आपको धीमा विकेट मिलेगा। हमें अपने बाहरी मैचों में अमूमन अलग तरह के विकेट मिलते हैं। इसलिए स्पिनरों के रूप में यह हमारे लिये अच्छी शुरूआत है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़