आयरलैंड दौरे के लिए पूरा दमखम लगा रहे हैं प्रसिद्ध कृष्णा

jasprit bumrah
Creative Common

इस गेंदबाज ने पिछले महीने केएससीए के एक अन्य टी20 टूर्नामेंट में भी गेंदबाजी की थी। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना पिछला मुकाबला 20 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में खेला था।

चोट के कारण लगभग एक साल तक भारतीय टीम से दूर रहे तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा आयरलैंड दौरे से पहले पूरे दमखम के साथ अभ्यास कर रहे है। दायें हाथ के इस गेंदबाज ने रविवार को यहां केएससीए (कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ) के महाराजा ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में हुबली टाइगर्स के खिलाफ मैसूर वॉरियर्स के लिए पूरी ताकत से गेंदबाजी की। प्रसिद्ध 15 अगस्त को कप्तान जसप्रीत बुमरा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुंबई से आयरलैंड के लिए रवाना होने वाले हैं। भारत 18, 20 और 23 अगस्त को मालाहाइड (डबलिन) में आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैच खेलेगा।

प्रसिद्ध ने अपने इस दौरे से पहले अपने कौशल को निखारने और मैच के मुताबिक शरीर को ढालने के लिए केएससीए टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया।उन्होंने इस दौरान अपनी पूरी ताकत और गति के साथ दो ओवर डाले और 13 रन देकर एक विकेट हासिल किया। प्रसिद्ध ने कर्नाटक टीम के साथी लवनित सिसोदिया को बोल्ड किया जो तीन गेंद की अपनी पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे।

उनका स्पैल हालांकि वॉरियर्स को जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुआ क्योंकि टाइगर्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश से प्रभावित मैच में नौ विकेट से जीत दर्ज की। इस गेंदबाज ने पिछले महीने केएससीए के एक अन्य टी20 टूर्नामेंट में भी गेंदबाजी की थी। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना पिछला मुकाबला 20 अगस्त को जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में खेला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़