FMSCI की ‘चेयरमैन’ माल्या को हटाने की योजना नहीं

[email protected] । Aug 31 2016 3:40PM

भारत में मोटर स्पोर्ट्स की संस्था एफएमएससीआई की विजय माल्या को चेयरमैन पद से हटाने की कोई योजना नहीं है जबकि यह व्यवसायी लगभग 9000 करोड़ रूपये के ऋण का भुगतान नहीं करने के लिए भारत में वांछित है।

नयी दिल्ली। भारत में मोटर स्पोर्ट्स की संस्था एफएमएससीआई की विजय माल्या को चेयरमैन पद से हटाने की कोई योजना नहीं है जबकि यह व्यवसायी लगभग 9000 करोड़ रूपये के ऋण का भुगतान नहीं करने के लिए भारत में वांछित है। एफएमएससीआई अध्यक्ष जायन खान ने कहा, ‘‘फिलहाल उन्हें हटाने की कोई योजना नहीं है। वैसे भी वह मानद चेयरमैने हैं और उन्हें कोई कार्यकारी अधिकार नहीं हैं। साथ ही वह एफएमएससीआई के दैनिक संचालन में हस्तक्षेप नहीं करते।’’ मार्च से ही ब्रिटेन में रह रहे माल्या दशकों से मोटर स्पोर्ट्स से जुड़े रहे हैं और फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम के सहमालिक हैं।

भारत सरकार ने हालांकि माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। वैश्विक संस्था फिया की विश्व मोटर स्पोर्ट परिषद में माल्या एफएमएससीआई के आधिकारिक प्रतिनिधि हैं जबकि उनके सहायक विकी चंडोक हैं। माल्या हालांकि पासपोर्ट रद्द होने से ब्रिटेन के बाहर यात्रा नहीं कर सकते और इसलिए विश्व मोटर स्पोर्ट परिषद की इटली के तुरीन में हुई पिछली बैठक में चंडोक ने हिस्सा लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़