अमेरिकी फुटबॉल स्टार वॉन मिलर कोरोना से संक्रमित

von miler

अमेरिका के स्टार फुटबॉलर खिलाड़ी वॉन मिलर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए है।मिलर के एजेंट जोबी ब्रेनियन ने एनएफएल नेटवर्क टेलीविजन को बताया कि मिलर घर में आराम कर रहे हैं और उन्होंने अपना जज्बा बनाये रखा है।

लास एंजिलिस।  अमेरिका की नेशनल फुटबाल लीग (एनएफएल) के प्रमुख खिलाड़ी वॉन मिलर कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। वह नेशनल फुटबाल लीग में खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। मिलर डेनेवर ब्रोंकोस टीम के प्रमुख खिलाड़ियों में शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका, IPL अनिश्चितकाल के लिए टाला गया

मिलर के एजेंट जोबी ब्रेनियन ने एनएफएल नेटवर्क टेलीविजन को बताया कि मिलर घर में आराम कर रहे हैं और उन्होंने अपना जज्बा बनाये रखा है। मिलर से पहले लास एंजिलिस रैम्स के ब्रायन एलेन को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था। एलेन ने स्वयं बुधवार को इसका खुलासा किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़