पूर्व F1 रेसर Narain Karthikeyan ने बताया भारत में कैसे बेहतर हो सकता है मोटर स्पोर्ट्स, दिया अहम सुझाव

F1 racing
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses

भारत के पहले एफवन ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन ने हैदराबाद ने ई रेस के आयोजन को अहम बताया है। उन्होंने कहा कि इसके आयोजन से देश में मोटरस्पोर्ट की लोकप्रियता बढेगी। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभी काफी विकास होना है।

हैदराबाद। भारत के पहले एफवन ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन का मानना है कि हैदराबाद में फॉर्मूला ई रेस होने से देश में मोटरस्पोर्ट की लोकप्रियता बढेगी लेकिन इसके विकास के लिये अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है। भारत में आखिरी बार मोटरस्पोर्ट का बड़ा आयोजन 2013 में तीसरी इंडियन ग्रां प्री फॉर्मूला वन रेस के रूप में हुआ था। इस सप्ताह यहां पूरी इलेक्ट्रिक फॉर्मूला ई चैम्पियनशिप रेस हो रही है जबकि सितंबर में मोटो जीपी रेस होनी है। कार्तिकेयन ने कहा ,‘‘ भारत में एक दशक बाद विश्व चैम्पियनशिप रेस हो रही है। नया प्रारूप होने के बावजूद भारत में यह खेल के लिये अच्छा है और इससे मोटरस्पोर्ट की लोकप्रियता बढेगी।’

उन्होंने कहा ,‘‘ रेस हैदराबाद शहर में होगी लिहाजा इसे काफी दर्शक मिलेंगे। पहली रेस होने के कारण सभी इसे देखने को लालायित होंगे। लेकिन सड़क के किनारे से देखने वाले दर्शक किसी ड्राइवर को पहचान नहीं सकेंगे। वैसे कुछ बड़े ब्रांड और निर्माता प्रमोशन के लिये जरूर कुछ करेंगे।’’ इस रेस में भारत का कोई ड्राइवर भाग नहीं ले रहा लेकिन महिंद्रा रेसिंग इसमें जरूर नजर आयेगी। कार्तिकेयन ने कहा ,‘‘ भारत में मोटो जीपी रेस भी होनी है और दो विश्व चैम्पियनशिप से खेल पर सभी का ध्यान जायेगा। देश में प्रतिभा की कमी नहीं है लेकिन मोटरस्पोर्ट को बुनियादी ढांचे और वित्तीय सहायता की जरूरत है जो इतने साल से नहीं मिला।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़