नहीं रहे दिग्गज गोल्फर डग सेंडर्स, कनाडा ओपन सहित पेशेवर करियर में जीते 20 खिताब

पूर्व पेशेवर गोल्फर सेंडर्स का निधन हो गया। सेंडर्स मेजर चैंपियनशिप में चार बार उप विजेता रहे जिसमें 1970की ब्रिटिश ओपन चैंपियनशिप भी शामिल है जहां वह काफी करीब से खिताब से चूक गए थे।सेंडर्स ने इसके अलावा सीनियर चैंपियन्स टूर पर भी218 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपने स्वयं के टूर्नामेंट ‘डग सेंडर्स सेलीब्रिटी क्लासिक’ की भी मेजबानी की।
लास एंजिलिस। अमेरिका के पूर्व दिग्गज पेशेवर गोल्फर डग सेंडर्स का रविवार को निधन हो गया। सेंडर्स 86 वर्ष के थे। पीजीए टूर पर सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक रहे सेंडर्स ने 1956 में कनाडा ओपन सहित अपने पेशेवर करियर में 20 खिताब जीते। वह गोल्फ जगत में ‘पीकॉक आफ द फेयरवेज’ के नाम से मशहूर थे।
इसे भी पढ़ें: तेंदुलकर ने खेलों से जुड़ी चोटों पर 12,000 चिकित्सकों से किया अपना अनुभव शेयर
सेंडर्स मेजर चैंपियनशिप में चार बार उप विजेता रहे जिसमें 1970 की ब्रिटिश ओपन चैंपियनशिप भी शामिल है जहां वह काफी करीब से खिताब से चूक गए थे। सेंडर्स ने इसके अलावा सीनियर चैंपियन्स टूर पर भी 218 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपने स्वयं के टूर्नामेंट ‘डग सेंडर्स सेलीब्रिटी क्लासिक’ की भी मेजबानी की।
अन्य न्यूज़












