गंभीर, धवन फिर नाकाम, पंजाब से हारा दिल्ली

[email protected] । Jan 30 2017 6:01PM

गौतम गंभीर और उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन चोटी के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण दिल्ली को सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उत्तर क्षेत्र लीग में पंजाब के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

धर्मशाला। कप्तान गौतम गंभीर और उनके सलामी जोड़ीदार शिखर धवन चोटी के बल्लेबाजों की नाकामी के कारण दिल्ली को सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उत्तर क्षेत्र लीग में पंजाब के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाली दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 103 रन ही बना पायी। पंजाब ने शरद लुम्बा (36) और अनमोलप्रीत सिंह (28) की पारियों से 19–2 ओवर में आठ विकेट पर 106 रन बनाकर जीत दर्ज की। दिल्ली के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज फिर से नहीं चल पाये। धवन दो जबकि गंभीर पांच रन बनाकर आउट हुए। 

जम्मू कश्मीर के खिलाफ पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले उन्मुक्त चंद भी नहीं चल पाये और नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। मिलिंद कुमार ने टीम की तरफ से सर्वाधिक 26 रन बनाये। पंजाब की तरफ से मनप्रीत गोनी ने तीन तथा संदीप शर्मा और निखिल चौधरी ने दो–दो विकेट लिये। इसके जवाब में पंजाब की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसने तीन रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये थे लेकिन अनमोलप्रीत और लुम्बा की पारियों तथा गोनी के 14 रन की बदौलत वह आखिरी ओवर में लक्ष्य तक पहुंचने में सफल रहा। दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये। इशांत शर्मा ने गेंदबाजी में फिर से प्रभावित किया और चार ओवर में 12 रन देकर दो विकेट हासिल किये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़