हरिका ने विश्व रैपिड चैंपियनशिप के तीसरे दिन दो जीत दर्ज की

[email protected] । Dec 30 2016 2:24PM

भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका ने 2016 फिडे विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप (ओपन और महिला) के तीसरे और आखिरी दिन दो बाजियों में जीत दर्ज की, एक ड्रा खेली और एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी।

दोहा। भारतीय ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्लि हरिका ने 2016 फिडे विश्व रैपिड एवं ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप (ओपन और महिला) के तीसरे और आखिरी दिन दो बाजियों में जीत दर्ज की, एक ड्रा खेली और एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी। महिला विश्व रैपिड वर्ग में खेल रही हरिका ने कुल 12 बाजियों में से चार में जीत दर्ज की, पांच बाजियां उन्होंने ड्रा करायी जबकि तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वह चैंपियनशिप तालिका में 16वें स्थान पर रही। 

विश्व में सातवें नंबर की हरिका ने तीसरे दिन शुरूआती बाजी में जार्जिया की सोफियो गवेतजे को हराया जबकि दूसरी बाजी उन्होंने उक्रेन की अनुभवी खिलाड़ी अन्ना उशेनिना से ड्रा खेली। हरिका पूरे लय में दिख रही थी लेकिन वियतनाम की अंतरराष्ट्रीय मास्टर फाम ले थाओ नगुएन के खिलाफ कुछ गलतियां उन्हें महंगी पड़ी और उन्हें हार झेलनी पड़ी। यह भारतीय स्टार हालांकि टूर्नामेंट की अपनी आखिरी बाजी में तुर्कमेनिस्तान की महिला ग्रैंडमास्टर महरी गेल्डियेवा को हराकर अपने अभियान का शानदार अंत करने में सफल रही।

All the updates here:

अन्य न्यूज़