हरियाणा के पुनीत यादव ने एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पदार्पण में रिकॉर्ड बनाने के साथ जीता 10,000 मीटर खिताब

Athletics Championship
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

पुनीत ने 29:44.64 सेकेंड का समय लिया जो कार्तिक कुमार (30:41.66)के पिछले साल शुरूआती चैम्पियनशिप में खिताबी जीत के समय से एक मिनट बेहतर रहा।

हरियाणा के पुनीत यादव ने पदार्पण में चमकदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार को यहां एएफआई राष्ट्रीय ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मीट रिकॉर्ड बनाया और 10,000 मीटर खिताब जीत लिया। पुनीत ने 29:44.64 सेकेंड का समय लिया जो कार्तिक कुमार (30:41.66)के पिछले साल शुरूआती चैम्पियनशिप में खिताबी जीत के समय से एक मिनट बेहतर रहा। उत्तर प्रदेश के फारूख चौधरी ने रजत और दिल्ली के रोहित कुमार ने कांस्य पदक जीता। सुमित गोलियान तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन ‘उम्र से अधिक’ पाये जाने के बाद उन्हें ‘डिस्क्वालीफाई’ कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु मायोसाइटिस नामक बीमारी से पीड़ित

पुरूषों की त्रिकूद में केरल के आकाश वर्गीज ने 15.70 मीटर से व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु के जे मोहनराज ने दूसरा और एस रॉबिनसन ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं की त्रिकूद स्पर्धा में मलाला अनुषा ने 12.79 मीटर के प्रयास से पहला स्थान प्राप्त किया। योगिता कुमार ने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़