पीवी सिंधू हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में

Hong Kong Super Series: PV Sindhu enters semi-final

भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

हांगकांग। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधू ने जापान की अकाने यामागुची पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर हांगकांग ओपन सुपरसीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरी वरीय सिंधू ने जापान की पांचवीं वरीय खिलाड़ी को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12 21-19 से हराया। रियो ओलंपिक की रजत पदकधारी भारतीय खिलाड़ी का सामना अब अंतिम चार में रतचानोक इंतानोन से होगा। सिंधू विश्व रैंकिंग में एक पायदान खिसककर तीसरे नंबर पर पहुंच गयी। 

पहले गेम में उन्होंने शुरू से अंत तक दबदबा बनाये रखा। दूसरे गेम में जापानी खिलाड़ी ने सिंधू को कड़ी टक्कर दी। 8-8 से बराबरी के बाद यामागुची एक समय 14-8 से आगे हो गयी। लेकिन सिंधू ने संयम बनाये रखा और धीरे धीरे गेम में वापसी करते प्रतिद्वंद्वी के साथ 18-18 की बराबरी पर पहुंच गयी। भारतीय खिलाड़ी ने फिर अगले दो अंक जीतकर 20-18 से बढ़त बनाकर स्टाइल से जीत दर्ज की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़