सातवीं बार ओलंपिक खेलेगी हंगरी की तलवारबाज ऐडा मोहम्मद

Hungarian fencer Aida Mohamed to compete in her 7th Olympics

बुडापेस्ट में जन्मी ऐडा के पिता सीरिया से और मां हंगरी से है। उन्होंने तोक्यो ओलंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा के फॉइल वर्ग में क्वालीफाइ्र किया है। वह पहली बार 1996 के अटलांटा ओलंपिक में खेली थी।

बुडापेस्ट। उम्र के चार दशक पार कर चुकी हंगरी की तलवारबाज ऐडा मोहम्मद सातवीं बार ओलंपिक खेलों में भाग लेगी और उनसे पहले सिर्फ 13 महिला खिलाड़ी यह कारनामा कर सकीं हैं। बुडापेस्ट में जन्मी ऐडा के पिता सीरिया से और मां हंगरी से है। उन्होंने तोक्यो ओलंपिक की तलवारबाजी स्पर्धा के फॉइल वर्ग में क्वालीफाइ्र किया है। वह पहली बार 1996 के अटलांटा ओलंपिक में खेली थी।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक एथलीट के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद जापान ने स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ाया

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अभी भी उतनी ही नर्वस हूं और अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को बेकरार भी।’’ वह फिलहाल अपने खेल में विश्व रैंकिंग में 29वें स्थान पर है।वह विश्व चैम्पियनशिप में व्यक्तिगत फॉइल में एक रजत और छह कांस्य जीत चुकी है। यूरोपीय चैम्पियनशिप में टीम वर्ग का स्वर्ण जीता है लेकिन ओलंपिक पदक नहीं जीत सकी। हंगरी की ओर से वह सबसे ज्यादा बार ओलंपिक खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़