पहले दौर में हारने के बाद अपने खेल से संतुष्ट हूं: साइना

[email protected] । Nov 17 2016 10:21AM

साइना नेहवाल चाइना सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भले ही पहले दौर में हार गई लेकिन लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने खेल से संतुष्ट है।

नयी दिल्ली। साइना नेहवाल चाइना सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट में भले ही पहले दौर में हार गई लेकिन लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता इस खिलाड़ी ने कहा कि वह अपने खेल से संतुष्ट है। साइना ने कहा, ''यह रियो ओलंपिक के बाद मेरा पहला टूर्नामेंट था और वापसी करके अच्छा लगा। मैं सर्जरी के बाद ढाई महीने के अंतराल में खेल रही थी। जल्दी हारने के बावजूद मैं अपने खेल से संतुष्ट हूं।’’ 

पिछले साल साइना फाइनल तक पहुंची थी। वह अगले सप्ताह हांगकांग सुपर सीरिज में खेलेगी। उसने कहा, ''मैं अपनी फिटनेस को लेकर अच्छा महसूस कर रही हूं। यहां से और बेहतर होगा। मैं प्रीमियर बैडमिंटन लीग में अवध वारियर्स के लिये खेलूंगी।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़