विराट कोहली की रोटेशन नीति को मेरा समर्थन: मोहम्मद शमी

I support Kohli''s rotation policy: Shami
[email protected] । Oct 28 2017 12:22PM

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें कप्तान विराट कोहली की रोटेशन नीति से फायदा हुआ है। बंगाल के इस गेंदबाज ने रणजी ट्राफी के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ रायपुर में आठ विकेट चटकाये।

कोलकाता। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि उन्हें कप्तान विराट कोहली की रोटेशन नीति से फायदा हुआ है। शमी ने कहा, ''मैं कोहली की रोटेशन नीति का पूरा समर्थन करता हूं। इससे मेरे जैसे खिलाड़ियों को विश्राम मिलता है जिससे ना सिर्फ टेस्ट बल्कि दूसरे प्रारूप के लिये भी खिलाड़ी तैयार रहते है।’’ 

शमी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई एकदिवसीय श्रृंखला के बेंगलुरु में हुए वनडे में खेले थे जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। बंगाल के इस गेंदबाज ने रणजी ट्राफी के मैच में छत्तीसगढ़ के खिलाफ रायपुर में आठ विकेट चटकाये।

All the updates here:

अन्य न्यूज़