आईबीसी के दूसरे फाइट कार्ड में होंगी 10 बाउट
नयी दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी परिषद (आईबीसी) का दूसरा फाइट कार्ड यहां 23 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा जिसमें 10 पेशेवर बाउट खेली जायेंगी जिसमें से तीन बाउट छह राउंड की होंगी। बाकी सात बाउट चार राउंड की होंगी जो तीन तीन मिनट के होंगे। इसमें भाग लेने वाले मुक्केबाज आईबीसी द्वारा पुणे में आयोजित शिविर में ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसमें महान अमेरिकी कोच जो क्लो तकनीकी निदेशक हैं। अमेरिकी कोच जो पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी लियो रैंडोल्फ और शुगर रे सील्स तथा विश्व चैम्पियन रॉकी लोकरिज और जॉनी बम्फस जैसे मुक्केबाजों को ट्रेनिंग दे चुके हैं।
गुप्ता बहादुर गुरूंग बतौर मुख्य कोच उनके सहायक हैं, वह डिंको सिंह और सोम बहादुर पुन जैसे मुक्केबाजों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। आईबीसी जल्द ही भारतीय राष्ट्रीय खिताब बाउट का आयोजन करेगा जो आठ, 10 और 12 राउंड की बाउट होंगी जबकि क्षेत्रीय-राज्य और शहरी खिताब क्रमश: छह और आठ राउंड के होंगे। इन प्रो-मुक्केबाजों के प्रदर्शन को आईबीसी रैंकिंग और रेटिंग आयोग द्वारा देखा और रिकार्ड किया जायेगा। प्रत्येक मुक्केबाज को इस साल अगस्त से आईबीसी की वेबसाइट पर ग्रेड दिया जायेगा और इन्हें अपडेट किया जायेगा।
अन्य न्यूज़