भारत ने ईरान मुक्केबाजी टूर्नामेंट में पांच पदक पक्के किये
सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अन्य मुक्केबाज मंजीत सिंह पंघाल (75 किग्रा), संजीत (91 किग्रा), ललित प्रसाद (52 किग्रा) और दीपक (49 किग्रा) हैं।
नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदकधारी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) और चार अन्य ने ईरान के चाबाहार में चल रहे माकरान कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिससे भारत ने इसमें पांच पदक पक्के किये। एशियाई खेलों के पूर्व कांस्य पदकधारी सतीश ने तुर्कमेनिस्तान के बाकी तोयचियेव को 5-0 से हराकर अंतिम चार चरण में जगह सुनिश्चित की जहां उनका सामना ऐमान रमजान से होगा।
Current National Champion in Light Fly, #Deepak started off his campaign at the #MakranCupBoxingTournament with a rock solid performance; he outclassed his opponent 5⃣:0⃣to secure a semi berth and a medal for 🇮🇳. Way to go Champ! Keep the momentum going. 💪👊#PunchMeinHaiDum pic.twitter.com/NksS5ulH7h
— Boxing Federation (@BFI_official) February 24, 2019
सेमीफाइनल में पहुंचने वाले अन्य मुक्केबाज मंजीत सिंह पंघाल (75 किग्रा), संजीत (91 किग्रा), ललित प्रसाद (52 किग्रा) और दीपक (49 किग्रा) हैं। मंजीत ने इराक के अमीर मोहसेन को 5-0 से जबकि पिछले साल इंडिया ओपन के स्वर्ण पदकधारी संजीत (91 किग्रा) ने हंगरी के एडम हमोरी को पराजित किया। मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन ललित प्रसाद (52 किग्रा) को महदी हबीबी को 5-0 से हराने में जरा भी मशक्कत नहीं करनी पड़ीं वहीं दीपक ने बेगी मीर को मात दी।
अन्य न्यूज़