मनप्रीत की वापसी से भारत का पलड़ा कनाडा पर भारी
इपोह। मिडफील्डर मनप्रीत सिंह की वापसी से उत्साहित भारतीय टीम कल 25वें सुल्तान अजलन शाह कप हाकी टूर्नामेंट में कनाडा को हराकर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी। अपने पिता की अंत्येष्टि में भाग लेकर मनप्रीत टीम के पास लौट आये हैं और उन्होंने सुबह अभ्यास भी किया। कनाडा ने जापान को 3–1 से हराया था और तीन मैचों में उसके चार अंक है। इससे पहले उसने न्यूजीलैंड से 1–1 से ड्रा खेला जबकि पाकिस्तान से 1–3 से हार गया था ।भारत के दो मैचों में तीन अंक है जिसने जापान को 2–1 से हराया लेकिन विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से 1–5 से हार गया।
मनप्रीत के आने से भारतीय टीम संतुलित हो गई है। मनप्रीत कई बार भारतीय कप्तान सरदार सिंह से सेंटर हाफ में जिम्मा संभाल लेता है। दबाव के हालात में वह डीप डिफेंस में भी योगदान देने में सक्षम है। पिता के निधन की खबर उसे जापान के खिलाफ पहले मैच से पूर्व मिली। वह उसी समय स्वदेश रवाना हो गया था और भारतीय टीम ने मैच काले आर्मबैंड बांधकर खेला। मनप्रीत की गैर मौजूदगी में मिडफील्ड कमजोर नजर आया। कनाडा की टीम कई बार भारत को परेशान कर चुकी है। कोच रोलेंट ओल्टमेंस आज कनाडा के अभ्यास सत्र को देख रहे थे ताकि उसके खिलाफ रणनीति बना सके। भारत ने कनाडा से आखिरी मैच एक साल पहले इसी टूर्नामेंट में खेला था जिसमें भारतीय टीम 5–3 से विजयी रही थी।
अन्य न्यूज़