भारत के शूटर दीपक कुमार ओलंपिक कोटा हासिल करने से चूके

india-s-shooter-deepak-kumar-missed-the-olympic-quota
[email protected] । Aug 31 2019 5:53PM

भारत के दीपक कुमार शुक्रवार को यहां निशानेबाजी विश्व कप के पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में खराब शुरुआत के बाद सातवें स्थान पर रहने के कारण ओलंपिक कोटे से चूक गये। दीपक ने 627.9 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

रियो डी जिनेरियो। भारत के दीपक कुमार शुक्रवार को यहां निशानेबाजी विश्व कप के पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में खराब शुरुआत के बाद सातवें स्थान पर रहने के कारण ओलंपिक कोटे से चूक गये। दीपक ने 627.9 अंक के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। फाइनल के लिए क्वालीफाइ करने वाले आठ में से पांच खिलाड़ी कोटा नहीं हासिल कर सके और तोक्यो ओलंपिक के लिए उपलब्ध दो कोटा में एक हासिल करने के लिए दीपक को ऑस्ट्रेलिया के डेन सैम्पसन या स्लोवाकिया के पैट्रिक जानी में से किसी एक से आगे रहना था।

इसे भी पढ़ें: हॉकी इंडिया की तैयारी शुरू, सीनियर पुरूष राष्ट्रीय कोचिंग शिविर के लिए चुने 33 खिलाड़ी

फाइनल में उन्होंने 9.7 और 9.2 का खराब निशाना लगाया और फिर लगातार 12 बार 10 से ज्यादा अंक के निशाने लगाने के बाद भी वह आगे नहीं बढ़ पाये और बाहर हो गये। जानी ने तीसरे और सैम्पसन चौथे स्थान पर रहते हुए कोटा हासिल किया। चीन के यू हॉनन ने 252.8 की शानदार स्कोर के साथ सीनियर और जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। क्रोएशिया के पीटर गोर्सा ने रजत पदक हासिल किया। उन्होंनेगुरुवार को पुरुषों की राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण जीता था।

इसे भी पढ़ें: धनराज पिल्लै को भरोसा, ओलंपिक में क्वालीफाई करेगी भारतीय हॉकी टीम

युवा निशानेबाज हर्ष वर्धन 627.7 के स्कोर के साथ नौवें स्थान पर रहे जबकि पदार्पण कर रहे किरण अंकुश जाधव 627.5 अंक के साथ 88 खिलाड़ियों में 11वें स्थान पर रहे। अभी पांच मुकाबलों के फाइनल खेले जाने है और भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ पदक तालिका में सबसे ऊपर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़