भारत–वेस्टइंडीज मैच पर सट्टे का खुलासा, तीन गिरफ्तार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 01, 2016 5:36PM
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये टी–20 क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चंदन नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में छापा मारा गया।
इंदौर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गये टी–20 क्रिकेट मैच पर सट्टेबाजी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चंदन नगर थाना क्षेत्र के एक अपार्टमेंट में छापा मारा गया। इस फ्लैट से अजय सोडानी, मुकेश सोनी और रियाज खां को पकड़ा गया।
उन्होंने बताया कि छापे के वक्त भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी–20 विश्व कप के तहत मुंबई में सेमीफाइनल चल रहा था। तीनों आरोपी इस मुकाबले पर कथित रूप से सट्टा बुक कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के कब्जे से करीब 47 हजार रपये की नकदी, एक टीवी, चार मोबाइल फोन और सट्टे के हिसाब से जुड़े कागजात बरामद किये गये। मामले में विस्तृत जांच जारी है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़