भारतीय बल्लेबाज ऐसे खेले, मानो वे भारत में खेल रहे हों : मैकमिलन

indian-batsmen-played-as-if-they-were-playing-in-india-macmillan
[email protected] । Feb 25 2020 2:34PM

न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने मंगलवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाज इस तरह से खेल रहे थे मानो वे भारत में खेल रहे हों और उनकी इस तरह की बल्लेबाजी काम नहीं आयी।

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के पूर्व आलराउंडर क्रेग मैकमिलन ने मंगलवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाज इस तरह से खेल रहे थे मानो वे भारत में खेल रहे हों और उनकी इस तरह की बल्लेबाजी काम नहीं आयी। भारतीय बल्लेबाज विपरीत परिस्थितियों में नहीं चल पाये और टीम को पहले मैच में दस विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: अपनी फॉर्म पर बोले कोहली- मेरी बल्लेबाजी के तरीके को नहीं दर्शाते मेरे स्कोर

मैकमिलन ने रेडियो स्पोर्ट से कहा, ‘‘वे जिस तरह से खेले उसमें किसी तरह का सामंजस्य नहीं बिठाया। उन्होंने उस तरह से बल्लेबाजी की जैसे वह भारत में करते हैं। ’’

इसे भी पढ़ें: आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को बदल दिया: अफरीदी

उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की भी तारीफ की।  मैकमिलन ने कहा, ‘‘जब गेंद स्विंग कर रही हो जैसा कि वेलिंगटन में कर रही थी तो फिर बोल्ट और साउदी का जवाब नहीं है। ’’ उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रदर्शन को बेहतरीन करार दिया। मैकमिलन ने कहा, ‘‘मैंने दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को इस तरह से चार दिन के अंदर आउट होते हुए नहीं देखा। ’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़