कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के करीब पहुंच रहे हैं भारतीय मुक्केबाज: निएवा

indian-boxers-are-getting-closer-to-kazakhstan-and-uzbekistan-nieva
[email protected] । Sep 22 2019 4:41PM

निएवा ने कहा कि हम जिस लिये यहां आये थे, हमने वो कर दिखाया है। हमने पदक जीते और पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया। लख्य हासिल कर लिया। उन्होंने कहा कि चीन और अजरबेजान जैसे देश जो काफी अच्छे हैं, वे बिना पदक के लौट रहे हैं जबकि हमने अपनी तालिका में सुधर किया है जो शानदार है। हम गर्व महसूस कर सकते हैं।

नयी दिल्ली। हाई परफोरमेंस निदेशक सांटियागो निएवा ने कहा कि हाल में समाप्त हुई पुरूष विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन दिखाता है कि वे कजाखस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे पारंपरिक मजबूत देशों के निकट पहुंच रहे हैं। भारत ने रूस के एकातेरिनबर्ग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसमें अमित पंघाल (52 किग्रा) ने रजत और मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। इससे पहले देश ने एक चरण में एक कांस्य से ज्यादा पदक नहीं प्राप्त किये थे। 

इसे भी पढ़ें: मुझे पुरस्कार मत दो, लेकिन कृपया मेरे कोच को सम्मानित करो: अमित पंघाल

निएवा ने कहा कि हम जिस लिये यहां आये थे, हमने वो कर दिखाया है। हमने पदक जीते और पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन किया। लख्य हासिल कर लिया। उन्होंने कहा कि चीन और अजरबेजान जैसे देश जो काफी अच्छे हैं, वे बिना पदक के लौट रहे हैं जबकि हमने अपनी तालिका में सुधर किया है जो शानदार है। हम गर्व महसूस कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: अमित पंघाल ने रचा इतिहास, सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर

राष्ट्रीय कोच सी ए कटप्पा ने कहा कि मैं शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा था लेकिन सच बताऊं तो मैं मुक्केबाजों की ऊर्जा से हैरान रह गया। हमारी उम्मीदें पूरी ही नहीं हुईं बल्कि हमने इससे ज्यादा हासिल किया। निएवा ने कहा कि हमें अभी काफी काम करना है लेकिन हम करीब आ रहे हैं। हम मानते हैं कि हम कजाखस्तान और उज्बेकिस्तान के साथ बराबरी कर सकते हैं। हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़