अभय सिंह विश्व जूनियर स्क्वाश में हारे, भारतीय चुनौती समाप्त हुई

[email protected] । Jul 22 2017 6:04PM
अभय सिंह न्यूजीलैंड के तौरंगा में चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गये जिससे भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी।
चेन्नई। अभय सिंह न्यूजीलैंड के तौरंगा में चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वाश चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में हार गये जिससे भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गयी। भारत के शीर्ष जूनियर खिलाड़ी को मिस्र के मारवान तारेक से 11-8, 4-11, 6-11, 6-11 से हार का मुंह देखना पड़ा। यह जानकारी एसआरएफआई की विज्ञप्ति में मिली।
तारेक ने पहले एक अन्य भारतीय यश फाडटे को तीसरे दौर में पराजित किया था।अब वह पांचवें से आठवें स्थान के मैचों के लिये खेलेंगे।भारत अब बालिका टीम स्पर्धा में हिस्सा लेगा जो 25 जुलाई से शुरू होगी।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












